बिहार विकास मिशन रिक्रूटमेंट 2018: 156 फाइनेंस मैनेजर, एक्सपर्ट और अन्य पदों लिए करे आवेदन

बिहार विकास मिशन ने फाइनेंस मैनेजर, एक्सपर्ट व अन्य मैनपावर फेज- v पदों के भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, योग्य अनुसार उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 दिसंबर 2018 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
इम्पोर्टेन्ट डेट्स
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 27 नवंबर 2018
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 21 दिसंबर 2018
पोस्ट डिटेल
कुल पद – 156
- डिस्ट्रिक्ट सेक्टोरल कोऑर्डिनेटर- सोशल- 38
- डिस्ट्रिक्ट सेक्टोरल कोऑर्डिनेटर-इन्फ्रा- 29
- डिस्ट्रिक्ट सेक्टोरल कोऑर्डिनेटर- एग्री.- 29
- डिस्ट्रिक्ट सेक्टोरल कोऑर्डिनेटर- इन्फ्रा+एग्री-9
बाकी 51 पदों के जानकारी लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को देखे।
ऐज लिमिट्स फॉर पोस्ट
इन सभी पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से कम और ना ही 43 साल से ज्यादा होनी चाहिए
एजुकेशन योग्यता
उम्मीदवार के पास पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट/मास्टर्स/हायर डिग्री/डिप्लोमा/चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट & मैनेजमेंट अकाउंटेंट डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करे
अगर आप बिहार विकास मिशन के फाइनेंस मैनेजर, एक्सपर्ट और अन्य पदों के लिए मांगी गई योग्यता रखते है तो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको बिहार विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि लिंक नीचे दिया गया है ।ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2018 है।
अप्लाई ऑनलाइन –
http://bvm5recruitment.quesscorp.com/
क्वालिफिकेशन डिटेल –
http://bvm5recruitment.quesscorp.com/
नोटिफिकेशन डिटेल –
http://www.bvm.bihar.gov.in/Application/uploadDocuments/Recruitment/Recruitment20181126_191152.pdf
ऑफिसियल वेबसाइट –
