दलित युवक की शादी में आम्बेडकर के पोस्टर साथ लाने पर उच्च जाति के लोगों ने बारातियों के साथ करी मारपीट

उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के साथ एक बार फिर अत्याचार का मामला सामने आया हैं। यहां दलित युवक की बारात के दौरान बाबा साहेब आम्बेडकर के पोस्टर साथ में लेने के कारण बवाल मच गया और उच्च जाति के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान दलित लोगों के साथ हाथापाई को भी अंजाम दिया गया।
न्यूज़ 18 के खबर के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के असरौली गांव का है। जहां कुछ उच्च जाति के लोगो ने दलितों की बारात पर हमला बोल दिया। और इसके साथ बाबा साहेब आम्बेडकर की पोस्टर भी फाड डाली। उच्च जाति के लोगो ने आंबेडकर की फोटो को साथ में न ले जाने के लिए धमकी भी दी।
इसके बाद मामला गरमा गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनो की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना को लेकर ओपी सिंह एसीपी (क्राइम) ने इस प्रकार कहा है, ‘पहले हमने दोनों तरफ के लोगों से मामले को सुलझाने को कहा लेकिन उन लोगों ने इस बात को नहीं माना. जिसके बाद हमने दोनों तरफ से आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.’
