गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर बीजेपी पर भड़के

बीजेपी में शामिल कई नेताओं का मानना है की बीजेपी एक अलग ही रस्ते पर जा रही है जिसके कारण पार्टी और देश को काफी नुक्सान झेलना पड़ सकता है। मोदी यूँ तो देश को अन्धकार की तरफ ले जा रहे है परन्तु जब बीजेपी पार्टी से जुड़े लोग ही अपनी पार्टी की पोल खोलने लगे तो यह साफ़ दर्शाता है की आखिर पार्टी किस राह पर है। बीजेपी में कई ऐसे लोग शामिल है जो अपनी पार्टी पर उंगली उठा रहे है। काम न करने और गलत फैसले लेने तक का इल्जाम भी लगा रहे है।
क्या यह सच है की बीजेपी ने अपनी राह बदल ली है। जहाँ वह लोगो के लिए काम करने की बात करती है वही अब देश की जनता को धोका दे रही है। ऐसे में बीजेपी के पूर्व स्वर्गीय नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्त्पल पर्रिकर ने बीजेपी सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े करते हुए पोल खोल के रख दी है।
गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भगवा पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के गुजर जाने के बाद बीजेपी ने अलग दिशा पकड़ ली है। भगवा पार्टी में अब विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द खत्म हो गए हैं।
दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा की, ‘‘मेरे पिता मनोहर पर्रिकर के वक्त विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द बीजेपी के मूल थे, लेकिन 17 मार्च के बाद दोनों शब्द भगवा पार्टी से खत्म हो गए हैं। 17 मार्च के बाद बीजेपी ने अलग दिशा पकड़ ली है। यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या यह सही है?’’
कांग्रेस में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में गोवा में भी कई विधायकों ने बीजेपी में जाने का मन बनाया है। गौरतलब है कि गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिनमें से 10 विधायक बुधवार शाम बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी।
कांग्रेस के 10 विधायकों के शामिल होने के बाद 40 सदस्य वाले गोवा विधानसभा के सदन में बीजेपी के पक्ष में 27 विधायक हो गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते वक्त बताया कि नेता प्रतिपक्ष समेत 10 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में विलय हो गए हैं। उन्होंने राज्य और अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह कदम उठाया है। इसके लिए उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है। वे बिना किसी शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बीजेपी पहले भी अपने कामो और फैसलों को लेकर विवाद में रही है, परन्तु इस वक्त पार्टी के लोग ही बीजेपी पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। आखिर बीजेपी किस प्रकार लोगो के हित में काम कर रही है यह तो आने वाला समय बताएगा परन्तु यह साफ़ है की बीजेपी के लोग अपनी पार्टी से काम को लेकर ख़ासा नाराज है।
